साई बाबा की चमत्कारी उड़ी प्रसाद
उड़ी कोई साधारण भस्म नही है बल्कि साईं बाबा द्वारा हवन कुंड में अग्नि प्रजवलित करके भस्म रूप में प्राप्त की जाती थी| यह द्वारकामाई में आज भी अखंड ज्योत हवन कुण्ड से आपको प्राप्त होगी | इसके दर्शन करना साई कृपा की प्राप्ति कराता है |
यह धुनी सभी तरह के उपचार की दवा थी . साईं बाबा अपने बहुत सारे भक्तो का इसी धुनी से सफलता पूर्वक इलाज़ करते थे .
एक डॉक्टर के भतीजे के कैंसर था डॉक्टर ने अपने इस भतीजे का हर चिकित्सक इलाज़ करवाया पर कोई लाभ नही मिला . सारा विज्ञान फ़ैल हो चूका था अंत में डॉक्टर ने अपने भतीजे को साईं बाबा के हवाले कर दिया |
श्री साईं बाबा ने उस बच्चे का इलाज़ अपनी उड़ी प्रसाद से किया और बच्चा रोग मुक्त हो गया . कई बार शिर्डी में देखा गया है की साई बाबा के चमत्कार अनोखे हुए |
जय श्री साईं बाबा आपकी सदा जय हो ..
इसी तरह बाबा ने अपनी धूनी से अपने बहूत सारे भक्तो की सेवा की आज भी बाबा की धुनी शिर्डी में निरंतर जलती है | यदि आपको साईं बाबा की उडी चाहिए तो शिर्डी साई बाबा संस्थान पे फ़ोन करके मंगा सकते है |