शिर्डी में त्यौहार

शिर्डी गावं में 3 त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाये जाते है .
शिर्डी साईं बाबा त्यौहार  रामनवमी (मार्च – अप्रैल )

गुरुपूर्णिमा (जुलाई )

विजयदशमी (सितम्बर ओक्टोम्बेर )

शिर्डी में भक्तो का मेला भरता है और सभी बड़ी धूम धाम से रामनवमी (मार्च – अप्रैल ) , गुरुपूर्णिमा (जुलाई ) , विजयदशमी (सितम्बर ओक्टोम्बेर ) का त्यौहार मनाते है .

इन दिनों में धार्मिक पाठ , पूजन , सत्संग होते है शिर्डी गावं में .
समाधी मंदिर पूरी रात्रि इन दिनों खुला रहता है और मंदिर प्रांगन में सारी रात भजन कवाली चलती है .
विजयदशमी पर बाबा साईं ने महासमाधि ली थी इसलिए साईं भक्तो में विजयदशमी बहूत महत्वपूर्ण है
गुरुपूर्णिमा साईं बाबा के भक्तो के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योकि साईं बाबा एक सच्चे गुरु , फखिर थे और उन्हें गुरु मानने वालो के लिए गुरुपूर्णिमा का दिन अपने गुरु के नाम ही होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: