साईं बाबा के ११ वचन

साई बाबा के वे 11 वचन जिनसे वे करेंगे अपने भक्तो का उद्धार |

साई बाबा के 11 वचन

१ . जो शिरडी में आएगा,आपद (विपत्ति) दूर भगायेगा .
अर्थात जो भक्त शिर्डी आके मेरे दर्शन पा लेगा वो सभी कठिनाइयों को दूर कर पायेगा |

शिर्डी साईं बाबा २. बड़े समाधि की सीढी पर, पाव रखे दुःख की पीडी पर
अर्थात जिसने समाधी मंदिर में अपने पैर धर लिए वो हर विपदा उसके पैर के निचे रहेगी |

३. त्याग शरीर चला जाऊँगा ,भक्त हेतु दौड़ा आऊँगा
अर्थात मेरा नश्वर शरीर इस दुनिया में नही पर मैं देविक रूप में हर भक्त के साथ हूँ |

४. मन मे रखना पूर्ण विश्वास ,करे समाधि पूरी आस
अर्थात मुझपे पूर्ण विश्वास आपकी हर इच्छा पूरी करेगा |

५. मुझे सदा जीवित ही जानो ,अनुभव करो सत्य पहचानो
अर्थात मुझे दिल से भक्त अनुभव कर सकते है मैं अमर ही हूँ |

६.मेरी शरण आ खाली जाये, होत कोई मुझे बताये
अर्थात कोई भक्त मेरी शरण में आके खाली हाथ नही जा सकता |

शिर्डी साईं बाबा ७. जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप रहा मेरे मन का
अर्थात मुझे जिस रूप में देखना चोहोगे मैं वेसा ही नजर आऊंगा |

८. भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
अर्थात तुम्हारा विश्वास मुझपर  है तो तुम्हारा विश्वास पूर्ण होगा |

९. आ सहायता ले भरपूर ,जो माँगा वह नही है दूर
अर्थात मैं अपने भक्तो की सहायता के लिए ही उनके साथ हूँ |

१०. मुझमें लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
अर्थात जिस भक्त ने पूर्ण रूप से मुझे सुपुर्द कर दिया उस पर फिर कोई ऋण नही बकाया |

११. धन्य-धन्य वे भक्त  अनन्य ,मेरी शरण तज जिसे न अन्य
अर्थात धन्य है साईं भक्त जो मुझे दिल से अपना सम्पूर्ण मानते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: