शिरडी साई बाबा समाधी मंदिर
शिरडी साई बाबा समाधी मंदिर – शिर्डी साई बाबा का मंदिर समाधी मंदिर के नाम से जाना जाता है और बाबा की समाधी इसी मंदिर में बाबा की मूरत के सामने है .
यह मंदिर मुंबई से २९६ किमी दूर है
शिर्डी गाँव राहता तहसील अहमदनगर जिले में है यह कोपर्गावं से १५ किमी दूर है
शिर्डी साईं मंदिर का पता
श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट
शिर्डी गाँव राहता तहसील अहमदनगर जिले महारास्ट्र
साई बाबा मंदिर समाधी
साईं बाबा समाधी मंदिर २०० m2 में फेला हुआ है यह शिर्डी गाँव के बीचो बीच है यह मंदिर दुनिया भर के सभी पावन मंदिरों में से एक है और अपने आप में एक बहूत बड़ा धाम है
हर दिन ओसतन २५००० भक्त शिर्डी बाबा के दर्शन करने आते है त्योहारों के दिनों में 1 लाख से ज्यादा भक्त बाबा के धोक खाने और दर्शन करने शिर्डी आते है |
साईं बाबा ट्रस्ट अपने साईं भक्तओ के लिए रहना खाना ट्रेन बुकिंग प्रसाद सभी की व्यवस्ता करवाता है