शिर्डी साई बाबा वेबसाइट को दान
दान करना हिन्दू संस्कृति में बहूत ही बड़ा कर्म बताया गया है . दान देने वाले और दान लेने वाले को हमेशा दान का सदुपयोग करना चाहिए . दान हमेशा सेवा भाव से दिया जाता है और उसे सेवा भाव में ही काम लेना चाहिए
साई बाबा के चमत्कार उन्हें महान गुरु और देवता तुल्य बनाते है | श्री साईं बाबा की वेबसाइट भी अपने भक्तो से दान स्वीकार करती है और वचन देती है की साईं भक्तो के द्वारा दिया दान श्री साईं बाबा और समाज सेवा के लिए ही काम में लिया जायेगा
वेदों और पुराणों में हर कमाने वाले व्यक्ति का ३३% धन दान में देने की बात की गयी है यह ३३% दिया गया दान कई गुना बढ़ कर फिर उसी व्यक्ति को प्राप्त हो जाता है
इस दान से देविक कार्य धर्म को बढ़ावा मिलता है
श्री साई बाबा की वेबसाइट साईं भक्तो से मिलने वाले दान को साईं बाबा की कीर्ति बढ़ाने , सामाजिक और धार्मिक कर्मो में उपयोग करती है
हमारे सामाजिक और धार्मिक वर्तमान और भविष्य वाले कार्य
साईं बाबा की वेबसाइट को बढ़ाना
धार्मिक शिक्षा
स्कूल कॉलेज में धार्मिक मूल्य का संचार
साई सत्चरित्र साईं भजन वितरिक करना
साईं बाबा भजन कीर्तन
साईं बाबा मंदिर निर्माण
साई बाबा की चमत्कारी उड़ी प्रसाद को भक्तो में वितरित करना
डोनेशन चेक या मनी आर्डर से
ॐ साई जय जय साई